Site icon Monday Morning News Network

एक मकान सहित चार दुकान का ताला टूटा आभूषण नकदी व सामान चोरी

लोयाबाद में शनिवार की रात एक मकान सहित चार दुकान का ताला टूटा। सभी जगह मिलाकर कुल दो लाख से अधिक की आभूषण नकदी व सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरी की इस घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया। घटना के बाद लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स पुलिस के प्रति नाराजगी जाहीर की है और अविलंब घटना का उद्भेदन करने की मांग की है।


लोयाबाद मुख्य सड़क किनारे धनंजय के ज्ञान गंगा पुस्तकालय सहित आवास में करीब आधा दर्जन ताले तोड़े गए। यहाँ से आवास व दुकान से सोने के गहने में सोने के चेन दो पीस,दो अंगूठी, एक जोड़ी कान की बाली,कुल अनुमानित कीमत एक लाख 75 हजार रुपये एक दुकान के गल्ल्ले से 10 हजार नकद सहित एक एंड्राइड सेल फोन शामिल है।  घटना की रात घर खाली था। धनंजय धनबाद स्थित दूसरे आवास में थे। सुबह में घटना की जानकारी मिलने पर वह पुलिस से लिखित शिकायत किया है।


संदेह, थानेदार से उलझकर यहाँ से तबादला करा देने की धमकी

पुलिस ने सन्देह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि युवक एक सप्ताह पहले थानेदार की किसी मसले पर उलझकर यहाँ से तबादला करा देने की धमकी दिया था। पुलिस को सन्देह है कि युवक कहीं इस घटना में लिप्त तो नहीं है। पोस्टऑफिस के सामने भुवनेश्वर चाय दुकान का ताला तोड़ चोरों ने करीब 25 किलो चीनी व ढ़ाई सौ रुपये नकद तथा तिलक रवानी की दुकान का ताला तोड़कर 100 रुपये नकद व बिस्किट सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चौथी दुकान एकड़ा कारखाना के सामने शिवप्रकाश यादव की चाय दुकान का ताला तोड़ गल्ला से चांदी का गणेश लक्ष्मी का सिक्का 4 पीस करीब कीमत करीब 4000 रुपये। व नगद डेढ़ दो सौ रुपया ले गया।

प्रशासन से अविलंब घटना का उद्भेदन करने की मांग-चैंबर

लोयाबाद चेबंर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश नोनिया व सचिव सुनील पांडेय ने प्रशासन से अविलंब घटना का उद्भेदन करने की मांग की। कहा कि जल्द से जल्द से अपराधियों को पुलिस पकड़े व पेट्रोलिंग व्यवस्था को चुस्त करे।शिघ्र ही एक प्रतिनीधी मंडल इस विषय पर थाना प्रभारी से मिलेगा।

एक युवक से पूछताछ हो रही है: थानेदार

चोरी की घटना हुई हैं। एक युवक से पूछताछ हो रही है।शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को पकड़ा जाएगा।दुकानदार भी एलर्ट रहे। चुन्नू मुर्मू (थानेदार)

Last updated: दिसम्बर 27th, 2020 by Pappu Ahmad