Site icon Monday Morning News Network

पेयजल की माँग को लेकर कुल्टी में स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

कुल्टी: आसनसोल नगर निगम के कुल्टी के वार्ड संख्या 64 और 71, यानी कुल्टी के बी.एन.आर. क्षेत्र में जीटी रोड के दोनों ओर पिछले दो दिनों से पीने के पानी की समस्या के कारण स्थानीय निवासियों ने आज दोपहर 2 बजे बराकर-आसनसोल जीटी रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

​सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की सूचना मिलते ही कुल्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने की कोशिश की। इस दौरान, सड़क जाम करने वाले स्थानीय लोगों ने मौके पर स्थानीय पार्षद को बुलाने की मांग की।

​मौके पर मौजूद पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद ने आश्वासन दिया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण पानी का दबाव कम हो गया था, जिससे जल आपूर्ति बाधित हो रही थी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जब तक जल आपूर्ति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी। इस आश्वासन के बाद, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।

 

Last updated: नवम्बर 4th, 2025 by Guljar Khan