Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल डिवीजन में इस दिन से शुरू हो रही है लोकल ट्रेन , जारी हुई समय सारिणी

महीनों के लंबे इंतजार के बाद अब आसनसोल डिवीजन में भी लोकल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी गयी है । आगामी 2 दिसंबर से लोकल ट्रेनों के परिचालन  की घोषणा की गयी है ।

पूर्व रेलवे के ऊपर कुल 54 गैर-उपनगरीय यात्री ट्रेनें (27 जोड़े) चलाई जाएंगी, जिनमें से हावड़ा डिवीजन में 30 ट्रेनें, आसनसोल डिवीजन में 22 ट्रेनें और मालदा मंडल में 2 ट्रेनें चलेंगी।

हावड़ा डिवीजन में, 30 पैसेंजर ट्रेन सेवाओं के बीच, बर्धमान – रामपुरहाट सेक्शन में 8 ट्रेनें, रामपुरहाट में 8 ट्रेनें – गुमानी सेक्शन, रामपुरहाट में 2 ट्रेनें – दुमका – जसीडीह सेक्शन, कटिवा में 8 ट्रेन – अजीमगंज सेक्शन और 4 पैसेंजर ट्रेनें अजीमगंज में – रामपुरहाट खंड।

आसनसोल डिवीजन में, 22 पैसेंजर ट्रेन सेवाओं के बीच, बर्धमान में 8 ट्रेनें चलेंगी – आसनसोल सेक्शन, अंडाल में 4 ट्रेनें – सैंथिया सेक्शन, 4 ट्रेनें आसनसोल – धनबाद सेक्शन में, 4 ट्रेनें आसनसोल – जसीडीह – झाझा सेक्शन में और दो पैसेंजर ट्रेनें अंडाल – जसीडीह रूट में चलेगी ।

मालदा डिवीजन में, मालदा – बरहरवा सेक्शन पर 2 ट्रेनें चलेंगी।

पूर्व रेलवे द्वारा एक प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी गयी । पूर्व रेलवे ने यात्रियों से कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है।

पूर्व रेलवे द्वारा जारी की गयी समय सारिणी

Last updated: नवम्बर 28th, 2020 by News-Desk Asansol