Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के परित्यक्त आवासों को खाली करने के लिये आग्रह कर रहे माइकिंग टीम के साथ भिड़े स्थानीय, तोड़-फोड़ , पथराव

ईसीएल के परित्यक्त आवासों को तोड़ने के लिये माइकिंग करने गये पांडेश्वर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी शशिराज और उनकी टीम के सदस्यों के साथ गाली-गलौज और वाहनों पर पत्थर मारने की घटना के बाद पांडेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन ने जिला प्रशासन के साथ लेकर परित्यक्त आवासों को तोड़ने की तैयारी में जुट गया है ।

मंगलवार को केन्द्रा माइंस क्वार्टर के पास ईसीएल की परित्यक्त आवासों से लोगों को बाहर निकलने के लिये क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मी माइकिंग करने के लिये गये थे कि ईसीएल प्रबंधन के आदेश के तहत ईसीएल के जर्जर आवासों जिसे परित्यक्त कर दिया गया है उसमें रहने वालों को निकल जाने के लिये कहा जा रहा था कि इसी बीच वहाँ रहने वालों ने एक नेता के उकसावे पर माइकिंग टीम को महिला पुरुषों ने घेर लिया और गाली गलौज करने लगे तभी इसी बीच कुछ लोगों ने वाहनों पर पत्थर फेंक दिया जिससे वाहनों के शीशा टूट गया।

सुरक्षा अधिकारी शशिराज ने स्थानीय लोगों को यह समझाने का प्रयास करते रहे कि हमलोग आवास तोड़ने नहीं आये है कहने आये है कि परित्यक्त आवास कभी भी गिर सकता है इसलिये आपलोग सुरक्षित जगह पर जाने के लिये तैयार रहे । लेकिन सुरक्षा अधिकारी को कोई नहीं सुना और होहल्ला करने के साथ गाली गलौज होने लगा ।

इस सबंध में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन के आदेश के तहत हमलोग परित्यक्त आवासों में रहने वालों को निकाल रहे है क्योंकि बरसात के दिनों में कभी भी परित्यक्त आवास गिर सकता है । माइकिंग करने वाली टीम के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए हमलोग ईसीएल प्रबंधन को जानकारी देने के साथ प्रशासन को सूचना देकर आगे की कार्यवाही की तैयारी करेंगे ।

मालूम हो कि ईसीएल प्रबंधन ने काजोड़ा क्षेत्र की घटना के बाद ईसीएल के सभी परित्यक्त आवासों को खाली कराकर गिराने की दिशा में कार्यवाही की तैयारी में है और इसके लिये स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग लेगा ।

Last updated: जुलाई 7th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent