Site icon Monday Morning News Network

कॉंग्रेस अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीण बेरोजगार मजदूरों ने नियोजन आदि मांगों को प्रबंधक कुसुंडा के समक्ष रखा

कॉंग्रेस के पंकज कुमार, युवा जिलाध्यक्ष इंटक व मोo मुसकतीं अंसारी कॉंग्रेस अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीण बेरोजगार मजदूरों के नियोजन आदि मांगों को प्रबंधक कुसुंडा के समक्ष रखा ।

अपनी बात रखते हुए पंकज कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2020 को हमने एक पत्र प्रबंधक को दिया था कि बेरोजगार युवाओं को नियोजन दिया जाए नहीं तो हमसब उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे , किन्तु प्रबंधक के तरफ से किसी भी तरह का आश्वासन नहीं मिला फिर पुनः हमने एक पत्र आई एन टी यू सी तारीख 04 12 2020 को भी दिया, जिसमें कि सांविधानिक युक्ति को अपनाते हुए संबंधित मामले को द्विपक्षीय स्तर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुलझाने हेतु प्रयास करने संबंधित मामले का प्रयास करने का पत्र प्राप्त हुआ एवं 11 12 2020 को हड़ताल पर ना जाने के सम्बन्ध में पत्र प्राप्त हुआ, जिससे कि अधोगिक शांति बनी रहे इस पत्र के मिलने के बाद पंकज कुमार व उनकी समस्त कार्यकर्त्ता के द्वारा वार्ता के पश्चात आगे कि रणनीति बनाने कि बात हुई ।

इस मौके पर बिट्टू राजभर, आमिर खान, मुन्नावर्मा, साहेब खान मो० रफीक रंजीत कुमार, नसीम अहमद समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 11th, 2020 by Arun Kumar