Site icon Monday Morning News Network

सड़क मरम्मत में देर होने सेे लगने वाले जाम से परेशान हैं स्थनीय निवासी, 15 दिनों से भरा जा रहा गोफ

मंगलवार 8 सितंबर को पश्चिम बंगाल के शहर रानीगंज में जोरदार बारिश हुई थी, जिसके वजह से शिशु बागान मोड़ पर भू धासान हुई थी, जिसके बाद उसकी मरम्मत का काम चल रही है, लेकिन जिस तरह मरम्मत की कार्य में देरी हो रही है सड़कों पर जाम की स्थिति बन चुकी है।

शाम होने के बाद गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती है, जिससे आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही। प्रशासन की तरफ से भी पूरी जोर लगाई जा रही है ताकि जाम ना लगे, जब हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुँचा तो देखा के गाड़ियों की लंबी लंबी कतार लगी हुई है। लोग परेशान हैं, किसी को जरूरी कार्य से जाना है वह भी जाम में फंसे हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि शाम होने के बाद यहाँ पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है, जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने कहा कि मरम्मत के कार्य में देरी होने के कारण यह जाम लग रही है और इस को जल्द से जल्द ठीक करने की अपील कर रहे हैं।


फैजान अहमद, रानीगंज

Last updated: सितम्बर 23rd, 2020 by News-Desk Raniganj