Site icon Monday Morning News Network

जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट गैस रिसाव होनेे से स्थानीय लोगों में दहशत

धनबाद। बीसीसीएल के लोयाबाद एरिया-5 के वासदेवपुर कोलियरी के संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में मंगलवार को जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। अचानक हुए इस ब्लास्ट के बाद तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया।

ब्लास्ट के बाद गैस रिसाव, इलाके में अफरा-तफरीइसे भी पढ़ें-BCCL के मेडिकल इंफ्राष्ट्रक्चर और मैन पावर की मांग, जिला प्रशासन ने मांगा हैंडओवरबता दें कि ब्लास्ट के बाद से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना मौके पर पहुँची। पुलिस की ओर से लगातार लोगों से गैस रिसाव वाली जगह से दूर रहने की अपील की जा रही है। प्रबंधन के अब तक नहीं पहुँचने से लोगों में बेहद नाराजगी है। पूरी खबर देखें स्थानीय पार्षद ने दी जानकारी स्थानीय पार्षद कृष्णा राउत प्रसाद ने बताया कि पहले भी यहाँ धीमी रफ्तार के साथ आग और गैस का रिसाव हुआ करता था, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के चलते आज यह घटना फिर से घटी है। समय रहते प्रबंधन अगर ध्यान देता, तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन इसकी सही रूप से भराई नहीं करेगा, तो आने वाले दिनों में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है । बता दें कि करीब 25 हजार की आबादी वाले इलाके में ब्लास्ट हुआ है। ये आबादी कभी भी हादसे की जद में आ सकती है और जानमाल की क्षति हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को सूचना दिए जाने के एक घंटे बाद भी कोई अधिकारी यहाँ नहीं पहुँचा है। आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट के बाद तेजी से गैस रिसावगैस रिसाव से लोगों में दहशतवहीं मौके पर मौजूद केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव ने कहा कि अचानक आग की लपटें और गैस रिसाव से लोगों में दहशत है। लोगों से घटना स्थल से दूर रहने की अपील की जा रही है। बीसीसीएल प्रबंधन के वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है। प्रबंधन की ओर से राहत कार्य शुरू किया जाएगा।

Last updated: मई 18th, 2021 by Arun Kumar