Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल के नए परियोजना का सर्वे करने गए अधिकारियों को लोगों ने खदेड़ा , कारण जानकर दंग रह जाएँगे

बासदेवपुर न्यू परियोजना की सर्वे करने गए अधिकारियों को बासदेवपुर 14 नंबर में बद्तमीजी व गाली गलौज करते हुए खदेड़ दिया गया। अधिकारी जान बचाकर वहाँ से भागे निकले । मामले में केंदुआ पुलिस से लिखित शिकायत की गई है।

शिकायत में 100से 150 लोगों के खिलाफ गाली गलोज, बद्तमीजी,हाथापाई, व मोबाइल छिनने का प्रयास का आरोप लगाया गया है। घटना मंगलवार दिन के 12 बजे की बताई जा रही है।

बासदेवपुर कोलियरी प्रबन्धन की माने तो 11 बजे न्यू परियोजना की सर्वे करने की गरज से डोजरिंग मशीन लेकर बासदेवपुर 14 नंबर पहुँचे, करीब 1 घण्टे से जमीन लेबलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान 100 से 150 की संख्या में लोग पहुँचे और अधिकारियों के साथ गली गलोज व बदतमीजी करने लगे।

देर से पहुंची पुलिस

प्रबन्धक मौजे लाल ने कहा कि लोग  मेरा मोबाइल फोन छिनने लगे । हाथापाई तक उतर आये। स्थिति को देखते हुए एक अधिकारी ने केंदुआ पुलिस को सूचित किया। हालांकि पुलिस देर से पहुँची। हालात को बेकाबू होते देख अधिकारी वहाँ से निकल जाना ही बेहतर समझा। तब तक भीड़ ने इन अधिकारियों को दूर तक खदेड़ दिया। घटना के बाद से अधिकारी डरे व सहमें हुए हैं। परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने केंदुआ पुलिस से कार्यवाही की मांग करते हुए।सुरक्षा की गुहार लगाई है। सिंह ने कहा कि बीसीसीएल अपनी जमीन पर काम कर रहा था, वो भी आबादी से 100 मीटर दूर छोड़कर काम किया जा रहा था।

लोग शौचालय की मांग कर रहे हैं

बताया जा रहा है कि यहाँ के लोग कम से कम 20 शौचालय निर्माण की मांग कर रहे है। ताकि परियोजना शुरू होते ही,लोगों को शौच करने में कोई दुश्वारियों का सामना न करना पड़े।

अधिकारियों में एके सिंह,प्रबन्धक मौजे लाल देवाशीष घोष,विनोद कुमार राकेश सिंह,व डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के अधिकारी शामिल थे। घटना के काफी देर बाद केंदुआ पुलिस बासदेवपुर कोलियरी कार्यालय पहुँचकर अधिकारियों से घटना की जानकारी ली है।

कोलियरी प्रबन्धन द्वारा दी गई शियकत में किसी को नामज़द नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि अधिकारियों को फोन पर दबाव दिया गया है इसलिए अज्ञात पर शिकायत कर केवल खाना पूर्ति की गई है।

एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान तो दूसरी तरफ शौचालय के लिए आंदोलन

अब इसे विडम्बना ही कहा जाय कि एक तरफ मोदी सरकार “स्वच्छ भारत अभियान” चला रही है , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं शौचालय का निर्माण कर रहे हैं और कचरा उठा कर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं ऐसे में वासदेवपुर के लोग शौचालय की मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं ।

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2019 by Pappu Ahmad