Site icon Monday Morning News Network

गोमो नया बाजार रेल कॉलोनी सड़क का सड़ता कूड़ा को उठाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली

रेल नगरी गोमो के नया बाजार सड़क पर बिखरे कूड़ा कचड़ा शुक्रवार को उठाकर साफ सफाई किया गया। बता दें कि उक्त स्थान पर पिछले पाँच महीने से रेलवे द्वारा कूड़ा कचड़ा नहीं उठाया गया था। सड़क पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था। कचड़ा कूड़ेदान से भर कर बीच सड़क पर बिखरा पड़ा था।

बरसात के बानी से कूड़ा सड़ने से उसमें से भयंकर बदबू निकल कर सामने रेल कॉलोनी में रहने वालों के घरों तक जा रही थी। आम लोग भी कचड़ा पर चलने को मजबूर थे। वहाँ रेलवे के सैकड़ों क्वार्टर है। सभी लोगों का आने-जाने का यही एक मात्र रास्ता है। बीते दिनों इस समस्या को सीपीआईएम तोपचांची प्रखण्ड सचिव कॉमरेड परशुराम महतो के द्वारा मंडे मॉर्निंग के माध्यम से इन समस्याओं का उजागर किया गया था।

मौके पर समाज सेवी सह नवकेतन क्लब के संयोजक विधानन्द यादव ने कहा कि हम लोगों को मंडे मॉर्निंग न्यूज़ के माध्यम से सीपीआईएम के प्रखंड सचिव परशुराम द्वारा उठाया गया । इस मांग पर आज तोपचांची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , क्षेत्र के मुखिया और रेल सफाई कर्मी सहित लोको कॉलोनी नवकेतन क्लब के मेम्बरों के द्वारा नया बाजार का कूड़ा कचड़ा उठा कर सड़क का साफ सफाई किया गया है।

Last updated: अगस्त 28th, 2020 by Nazruddin Ansari