Site icon Monday Morning News Network

बासुदेवपुर लिंकेज कोयला की लोडिंग हुआ शुरू, पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी

लोयाबाद बासुदेवपुर कोलियरी कोल डंप से गुरुवार को लिंकेज कोयला की लोडिंग शुरू कराने में पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। तब जाकर 15 हाइवा में कोयला लोड होकर निकला। बालाजी कम्पनी 6 एवं आनंद कार्बो का 9 हाइवा में कोयले कि ट्रांसपोर्टिंग शुरू हो गई। ज्ञात होकि बालाजी की 24 हजार टन एवं अनान्द कार्बो को 26 हजार टन कोयले की ट्रांसपोर्टिंग मिली है। करीब महीने दिन से कम्पनी ट्रांसपोर्टिंग शुरू करने के लिए परेशानी थी। बालाजी ने यहाँ लिफ्टिंग का काम राम रहीम को दिया था। अनान्द कार्बो ने आजसु जिलाध्यक्ष मंटू महतो ग्रुप को दिया गया था। लिफ्टिंग का काम मिलते ही,वीभन्न राजनीतिक दलों की जोर आजमाइश भी शुरू हो गई। धरना प्रदर्शन भी शुरू हुआ। बैठे भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलां। रोज यहाँ शाह मत का खेल चलने लगा। आखिरकार बुधवार शाम सिजुआ एरिया में अंसनगठित मजदूरों प्रबन्धन,लिफ्टर के बीच वार्ता धनबाद एसडीएम की मौजूदगी में हुई। लगभग सहमति बन गई। इधर आंनद कार्बो ने मंटू ग्रुप से लिफ्टिंग काकाम छीनकर अजय सिंह, शिव चौहान जो कि जमस कुंती गुट से एवं अरुण चौहान जो कनकनी चौहान पट्टी के रहने वाले है  को दे दिया गया।


लाठीचार्ज के बाद हुई लोडिंग शरू

दिन के 11 बजे पुलिस के संरक्षण में बाला जी कोल कंपनी व आनंद कार्बो र्प्रालि का हाईवा लोड किया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर डंप के पास जमी बाहरी लोगों की भीड़ को खदेड़ दिया। केंदुआडीह निरीक्षक बीर कुमार थानेदार चुन्नु मुर्मू केंदुआडीह थानेदार विनोद उरांव तथा पुटकी थानेदार सरोज कुमार सिंह विधि व्यवस्था संधारण के पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है। करीब 11 बजे दिन में हाईवा ज्योंही डंप में घुसा बाहर से आए व्यक्तियों ने आकर हाईवा को रोक दिया। पुलिस द्वारा कफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब वे लोग नहीं माने तो पुलिस ने उन लोगों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। इसके बाद हाईवा में कोयले की लोडिंग शुरू हो गई।श्री बाला जी कोल कंपनी का छः तथा आनंद कार्बो प्रालि का नौ हाईवा लोड लेकर निकला ।

अशांति फैलाने के लिए सफेद सोमो से आए थे असामाजिक तत्व

बासुदेवपुर कोल डंप में अशांति फैलाने के लिए एक सफेद रंग का सोमो से पाँच छः युवक आये। निचितपूर कोलियरी की घटना की पृनावृति होती इससे पहले पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज कर दिये जाने असामाजिक तत्वों का मंसूबे पर पानी फिर गया। यदि पुलिस सत्तर्क नहीं होती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी।

Last updated: जनवरी 28th, 2021 by Pappu Ahmad