Site icon Monday Morning News Network

प्लांट से चिप्स लोडकर रेलवे साइडिंग की तरफ जा रही हाइवा ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 2 अन्य बुरी तरह से घायल

साहिबगंज । जिला मुख्यालय के तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली बाँसकोला रेलवे फाटक के पास शाम के लगभग 4 बजे के आस-पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जय बजरंगबली स्टोन क्रेशर प्लांट से चिप्स लोडकर रेलवे साइडिंग के तरफ जा रही हाइवा नंबर जेएच 18 ई 4393 ने एनएच 80 के पास स्थित शिव शंकर गुप्ता वेल्डिंग व गैरेज के पास पहले से खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस अचानक हुए टक्कर के धक्के में गैराज में खड़े 3 हाइवा डंपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

इस घटना में गैराज में काम कर रहे मिस्त्री गुमानी चांदपुर निवासी जैदुल खान की मौके पर ही मौत हो गई। जिस हाइवा ने खड़ी ट्रक में टक्कर मारी उक्त गाड़ी शहर के प्रतिष्ठित पत्थर व्यवसाई जयप्रकाश यादव उर्फ मुंगेरीलाल की बताई जा रही हैं। उधर उक्त गाड़ी का फिटनेस 3 साल पहले ही फेल हो चुका है। इस जोरदार हुए टक्कर में गैराज में काम करवा रहे 3 डंपर, एक बाईक, जेनेरेटर समेत गैराज का पूरा पार्ट्स क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बचाने का काम जोर-शोर तरीके से करने में जुट गए थे। इसकी जानकारी जैसे ही तालझारी थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली थाना प्रभारी बीरबादल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पहुँचकर राहत कार्य में लगे हुए लोगों को मदद पहुँचाया। सबसे बड़ी बात यह सोंचने वाली है कि कैसे खनन विभाग व परिवहन विभाग के आँखों में धूल झोंककर इतनी बड़ी गाड़ियों का परिचालन सरेआम सड़कों पर किया जा रहा है। न तो इसको देखने के लिए कोई भी संबंधित विभाग के अधिकारी ही इस ध्यान दे रहे हैं और न ही कोई गाड़ी के मालिक।

सभी मृतकों एवं घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल साहिबगंज इलाज के लिए भेज दिया गया था। इस घटना को देखने के लिए पूरे क्षेत्र के लोगों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा था।

Last updated: नवम्बर 3rd, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj