Site icon Monday Morning News Network

बिजली के लिए बंद किया खदान

कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग

कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग

मंगलवार (12 सितंबर) को जे के नगर कोलियरी के श्रमिकों ने खदान में बंद कर दिया।
खदान में काम बंद करके कार्यालय के बाहर पप्रदर्शन किया गया।

बिजली के लिए बंद किया गया खदान

जेके नगर कोलियरी इलाके में लगातार हो रहे लोड शेडिंग से तंग आकर श्रमिकों ने खदान में काम बंद कर दिया।
लोगों का कहना था कि हमलोगों को नियमित बिजली नहीं मिलती है।
दिन भर में कई बार लोड शेडिंग होती है।
रात में भी लोड शेडिंग के कारण ठीक से सो नहीं पाते हैं।

ट्रान्स्फ़ोर्मर लोड नहीं ले पाता है

श्रमिकों के अनुसार कोलियरी के ट्रान्स्फ़ोर्मर पर कई अवैध कनेक्सन लिए गए हैं। जिसके कारण ट्रान्स्फ़ोर्मर पर लोड बहुत बढ़ गया है।
इसका नुकसान श्रमिकों को उठाना पड़ता है।

Last updated: सितम्बर 13th, 2017 by