Site icon Monday Morning News Network

चुनाव परिणाम के बाद से ही रानीगंज इलाके में लोड शेडिंग की विकराल समस्या

चुनाव परिणाम आने के बाद से ही रानीगंज इलाके में लोड सेटिंग की समस्या विकराल रूप धारण कर ली है। 4 घंटा 5 घंटा बिजली का गुम रहना आम बात हो गई है।

स्थिति यह है कि बिजली विभाग के दफ्तर भी लोड शैडिंग का शिकार इस कदर होता है कि शिकायत भी दर्द वहाँ करने लोग जाने में कतरा ने लगे हैं क्यों की शिकायत दर्ज आखिर करे तो किसे । दफ्तर में अधिकारी कर्मी भी नहीं मिलते। विभागीय टेलीफोन भी हमेशा व्यस्त मिलती है और एक ही स्वर उसमें से निकलता है कि थोड़ी देर बाद फोन करें ।वहीं इस लोड शैडिंग की वजह से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राम जी केसरी एवं रमेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लोड शेडिंग  राजनीति प्रेरित है, यहाँ से वोट नहीं मिलने के खुन्नस में विद्युत सप्लाई बाधित की जा रही है।

रानीगंज के पूर्व पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम जी केसरी एवं रमेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 23 मई को चुनाव परिणाम जैसे ही आई लोड सेटिंग का समस्या उत्पन्न हो गए । हम लोगों को ऐसा महसूस होता है यह लोड शैडिंग एक राजनीतिक कर्मकांड है ।

रानीगंज बिजली विभाग के अभियंता काशीनाथ कहते हैं की अनेकों जगह पुरानी ट्रांसफार्मर है और प्रचंड गर्मी की वजह से लोग बिजली का इस्तेमाल अधिक से अधिक कर रहे हैं। यही वजह है कि कई कारणों से ब्रेक डाउन हो जाती है ।

आसनसोल के डिविजनल अभियंता ने बताया कि मंगलपुर के बिजली सब स्टेशन पर कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई है जिसकी वजह से या घटना घट रही है। बाहर हाल तकनीकी गड़बड़ी है या पुरानी ट्रांसफार्मर यह तो विभागीय समस्या है लेकिन इस समस्या का निराकरण कब तक होगी यह सब कुछ विभाग पर निर्भर है और वर्तमान स्थिति यह है कि कॉरपोरेशन के अधिकारी वह नेता गण भी ऐसी समस्याओं से अपनी दूरी बना रखी है।

Last updated: मई 28th, 2019 by Raniganj correspondent