Site icon Monday Morning News Network

11 दिनों से रह रहे अंधेरे में, लोगों का सब्र का बांध टूटा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लोयाबाद पुटकी। न्यूड्रिप, न्यू कॉलोनी ,पावरहाउस सहित अन्य श्रमिक कॉलोनी में के करीब एक हजार परिवार 11 दिनों से रह रहे अंधेरे में, लोगों का सब्र का बांध टूट गया। गुरुवार को 100 से अधिक संख्या में ग्रामीण लोयाबाद कोलियरी रीजनल स्टोर के पास पहुँच गए और गेट के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण बीसीसीएल प्रबन्धन के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाजी की।ग्रामीणों की अगुवाई धनबाद प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप कर रहे थे। इस दौरान, इंजीनियर अनूप डुंग डुंग से गर्मागर्मी हुआ। इंजीनियर ने एक सप्ताह के भीतर बिजली बहाल का आश्वासन दिया। भानु प्रताप ने कहा कि, इस इलाके के हाईंटेंशन तार भी जर्जर है।


प्रबन्धन महीनों से तार और पोल बदलने की सिर्फ बात करते हैं।लेकिन काम कुछ होता नहीं है।बताया जाता है कि एक हजार केवीए का ट्रांसफर जल जाने की वजह से यहाँ के लोग अंधेरे में है।एक सप्ताह के भीतर बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया गया है।इसके बाद सभी लोग वापस लौट गए।धरना प्रदर्शन में भानू प्रताप प्रखंड , सांसद प्रतिनिधि विकास चौधरी ,संजय सिंह चौधरी,मुखिया दीपक सिंह चौधरी,मुकेश कुमार,अमर कुमार सहित ग्रामीण शामिल थे।

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2021 by Pappu Ahmad