Site icon Monday Morning News Network

चौपारण में प्रधानमंत्री मोदी जी का लाइव प्रसारण वनारस से देखा गया

चौपारण पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल में दिव्य काशी भव्य कांशीविश्वनाथ मंदिर कोरिडोर को भारत की जनता को समर्पित करते हुए, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश का नाम संदेश का लाइव प्रसारण देखा गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी महामंत्री कृष्णा कुमार साव, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भरत सिंह, मोर्चा अध्यक्ष गण, पंचायत सांसद प्रतिनिधि पुष्पा सिंह, बृजनंदन प्रसाद सिंह, ज्ञानी साव, मुकेश कुमार राणा, मनीष सिन्हा, राजेश गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों के द्वारा मंदिरों की सफाई भी की गई और लाइव प्रसारण भी सुने, कार्यकर्ताओं द्वारा जिन मंदिरों की सफाई की गई उसमें दुर्गा मंदिर माद्यगोपाली, हिराधन मंदिर दादपुर, हनुमान मंदिर बिगहा, शिवमंदिर बेंदूवारा, शिव मंदिर अमरौल, देवी मंडप बेढना, देवी मंडप चैथी सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुये कांशीविश्वनाथ मंदिर कोरिडोर का लाइव प्रसारण देखे गए।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2021 by Aksar Ansari