Site icon Monday Morning News Network

चौपारण पुलिस की हैट्रिक सफलता में शराब माफियाओं की टूटी कमर, 560 पेटी शराब से भरा ट्रक किया जप्त, चालक गिरफ्तार

चौपारण पुलिस की लगातार तीसरी सफलता में कहीं ना कहीं शराब माफियाओं का दम टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक वाहन संख्या BR25A- 4160 पर अवैध रुप से अंग्रेजी शराब लोड कर तस्करी करने के नियत से झारखण्ड होते हुए बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा जी०टी० रोड पर उक्त गाडी का आने का इंतेजार कर रहा था। इसी क्रम में पवई के पास उक्त ट्रक आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस बल द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का ईशारा किया गया परन्तु पुलिस बल को देखकर उक्त गाडी के चालक तेजी से गाडी को भगाने लगा, जिसे पन् कट जी0टी0 रोड पर पकड़ा गया। पकड़ाये ट्रक का जाँच किया गया तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पाया एवं उक्त ट्रक का चालक को सत्यापन के पश्चात गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना काण्ड संख्या- 209/23 दिनांक 05/06/23 धारा 272/273/290/379/414 भा0द0वि0 एवं 47 (A) उत्पाद अधिनियम अंकित किया गया। जप्त ट्रक एवं उस पर लदे अवैध अंग्रेजी शराब को विधिवत जप्त किया गया एवं गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजी गयी। इस कांड में अन्य के संलिप्ता के बिन्दु पर जाँच की जा रही है। इस कांड में निम्नलिखित जप्ती एवं गिरफ्तारी हुई है:-

बरामद सामान की विवरणी :-

1. ट्रक वाहन संख्या BR25A-41601
2. IMPERIAL BLUE 750ML का विदेशी शराब 180 पेटी कुल 2160 बोतल ।
3. IMPERIAL BLUE 375ML का विदेशी शराब 250 पेटी कुल 6000 बोतल ।
4. IMPERIAL BLUE 180ML का विदेशी शराब 130 पेटी कुल 6240 बोतल । (बडे एवं छोटे बोतल मिलाकर कुल 14,400 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब)

5. एक नोकिया कम्पनी का किपैड मोबाइल ।

Last updated: जून 6th, 2023 by Aksar Ansari