Site icon Monday Morning News Network

बिहार में शराब लदी वैन ने दो युवक को रौंदा , एक युवक की घटना स्थल पर मौत

दुर्घटनाग्रस्त शराब से लदी वैन

दुर्घटनाग्रस्त शराब से लदी वैन

शराब लोडेड वैन से रौंदकर युवक की घटना स्थल पर मौत और एक घायल

शनिवार को लखीसराय जिले कवैया थाना क्षेत्र स्थित जमुई मोड़ के पास अनियंत्रित शराब से लदा पिक अप भान ने 2 लोगों को रौंदा। जिसमें एक कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।आक्रोशित लोगों ने जमुई मोड़ पर सिकंदरा -लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। आईपीएस एसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार बाइपास रोड में तेज रफ्तार से भाग रही विदेशी शराब से लदी एक पिकअप वैन से कुचलकर एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद अनियंत्रित होकर शराब लदी पिक अप वैन कुछ दूरी पर सड़क के किनारे पलट गई। स्थानीय लोगों ने पिक अप वैन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

लोगों ने सड़क जाम कर दिया

मृतक की पहचान अष्टघटी निवासी मथुरा चौधरी के पुत्र दिलीप कुमार (20) एवं जख्मी युवक की पहचान स्थानीय ओमप्रकाश साव के पुत्र कन्हैया कुमार (25) के रूप में की गई है। जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने समाहरणालय के समीप मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मौके पर अनुमंडल अधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार, कबैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, लखीसराय थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह एवं रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने पहुँचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया।

बिहार में शराब बंदी ने एक नए अपराध को जन्म दिया है

सब्जियों में छुपाकर लायी जा रही थी शराब

कुछ दिन पहले ही के बिहार में एक पुलिस वैन से टकराकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और उस वैन में शराब की बोतलें मिली थी । बिहार में शराब बंदी के बाद से ही शराब के अवैध कारोबार ने एक नए अपराध को जन्म दिया है। जिसमें कुछ पुलिस अधिकारी भी चाँदी काट रहे हैं। इस मामले में शराब से लदी वैन लखीसराय तक पहुँच कैसे गयी जब तक इस विषय पर जाँच नहीं होगी तक बुलडोजर से शराब की बोतले तोड़ने का सरकारी अनुष्ठान चलता रहेगा।

Last updated: अप्रैल 14th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi