Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब ने किया 59वाँ चार्टर नाइट समारोह का आयोजन

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज का 59वाँ चार्टर नाइट समारोह का आयोजन क्लब के सभागार में हुई। समारोह का उद्घाटन जिला पाल रथींन मजूमदार ने की। उन्होंने कहा कि इतने लंबे सफर तय करना आसान नहीं, लायंस क्लब रानीगंज ने समाज सेवा के क्षेत्र में न केवल रानीगंज बल्कि लायंस क्लब इंटरनेशनल में भी अपना स्थान बनाया है।

उन्होंने कहा यहाँ संचालित स्कूल, अस्पताल, कम्युनिटी हॉल के साथ-साथ पूरे वर्ष भर का जो कार्यक्रम सेवा के क्षेत्र में यह क्लब करती है, वह स्मरणीय है। इस क्लब में मुझे बहुत कुछ सीखने समझने का अवसर मिलता है और मुझे बार-बार यहाँ आने की इच्छा होती है। उप जिलापाल एसएन पात्रा ने अपने संबोधन में कहा इस संस्था के संदर्भ में मुझे इतना ही कहना है कि यह परंपरा चलती रहे।

पूर्व जिला पाल प्रदीप चटर्जी ने कहा मैं इस क्लब में जब भी आता हूँ, कुछ नया पाता हूँ,नई प्रेरणा मिलती है, मुझे यहाँ आने से ऊर्जा मिलती है। इस मौके पर कलम के वयोवृद्ध लाइंस पीपी नंदा क्लब के ओर से केक काटा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, सुनील गनेड़ीवाला, संदीप केडिया, राजेश जिंदल, विमल देव गुप्ता, मनजीत सिंह, विमल अग्रवाल, स्वपन लॉयल्का प्रमुख को उनके संयोजन व कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

क्लब के अध्यक्ष जुगल गुप्ता ने अपने अभिवादन में कहा यह सौभाग्य है कि मैं इस संस्था का अध्यक्ष हूँ और हमें इस क्लब के तमाम सदस्यों का सहयोग मिलता रहता है, यही वजह है कि इस संस्था को मैं आगे ले जाने में सफल रहा हूँ। क्लब के सचिव आलोक बगरिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संदीप केडिया ने की।

Last updated: जनवरी 15th, 2019 by Raniganj correspondent