Site icon Monday Morning News Network

लायन्स क्लब की ओर से विद्यार्थियों को पर्यावरण हित के लिए कबाड़ के इस्तेमाल का ज्ञान सिखाया गया

रानीगंज लायंस हाल में मंगलवार को लायंस डीएवी स्कूल के बच्चों के बीच एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें बच्चों को सिखाया गया कि किस प्रकार घर में बेकार पड़ी चीजों को हम झटपट उसे बहुत सुंदर रूप दे सकते हैं।

इस कार्यशाला में कला के शिक्षक कार्तिक दे ने 200 बच्चों को इस कला के बारे में जानकारी दी। लायन मंजू गुप्ता ने कहा कि जिला लायंस 322सी3 के जिलापाल ने उसे जो दायित्व दिया है उस दायित्व को निभाने की कोशिश कर रही है। बेकार पड़े सामानों को फेंककर कचरे की मात्रा बढ़ाने के बजाय उसका किसी अन्य कार्य में इस्तेमाल करने से पर्यावरण की सुरक्षा होगी और इस विषय में जागरूकता फैलाने की जरूरत है ।

इस मौके पर लायंस 322सी3 के जिलापाल लायन एस एन पात्रो एवं पूर्व जिलापाल लायन डॉ० ए कयूम ने अपनी उपस्थिति में सभी का मनोबल बढ़ाया।

Last updated: सितम्बर 24th, 2019 by News-Desk Raniganj