रानीगंज । लायंस क्लब रानीगंज की ओर से 62 वा मुक्त आई ऑपरेशन शिविर प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी लगाई गई है कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष व्यापक रूप में ऑपरेशन शिविर में सुरक्षा का व्यवस्था की गई है। गोविंद 19 के नियमों का पालन की जा रही है। लायंस क्लब रानीगंज के अध्यक्ष संजय क्याल ने बताया कि कोविंद 19 की वजह से हम लोगों ने कार्यक्रम को लगभग रद्द कर दिया है।
इस अवसर पर होने वाले वार्षिक कार्यक्रम हम लोग नहीं कर पा रहे हैं । इसकी वजह सभी जानते हैं लेकिन हम लोग जो ऑपरेशन की परंपरा है उसे पूरी करेंगे इस के। हम लोग अपने लायंस आई अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है और 10 दिनों के अंदर हम लोग 1000 का टारगेट पूरा करने का प्रयास करेंगे लेकिन इसके बावजूद भी यदि रोगी आते हैं तो उनके लिए भी व्यवस्था है। हम लोग उसको समय अनुसार अस्पताल के अंदर ही इस ऑपरेशन को करेंगे और यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है सेवा के क्षेत्र में हम लोग काम करते आए हैं और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहे यही प्रयास है।