रानीगंज। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज का 61 वाँ स्थापना दिवस समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि लायंस जिलापाल शंभू नाथ अग्रवाल, विशेष अतिथि आरपी खेतान ने मिलकर केक काटकर किए ।इस अवसर पर पूर्व जिला पाल डॉक्टर पीआर घोष ,डॉक्टर अब्दुल कयूम, प्रमुख उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए जिला पाल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में हम लोगों ने बहुत कुछ खोया है लेकिन सेवा भाव मैं लायंस क्लब के सदस्यों ने कोई कमी नहीं रखी। लायंस क्लब रानीगंज का नियमित सेवा मुल्क कार्य को हमने करीब से देखा है । विशेष अतिथि लाइंस आपी खेतान ने कहा लायंस क्लब रानीगंज के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय गोविंद राम खेतान थे और उनके चार पूस इस क्लब के सदस्य है ।
अर्थात इस क्लब का सुनाम क्या है इससे समझा जा सकता है। आज युवा वर्ग इस क्लब को बड़े ही शानदार तरीके से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर डॉक्टर कयूम ने नए सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलाते हुए कहा कि यहाँ समर्पण, त्याग देना पड़ता है । मनोरंजन के दृष्टिकोण से यहाँ सदस्य ग्रहण करने वाले के लिए स्थान नहीं है। लायंस क्लब हमें यही सिखाती है। इस मौके पर सचिव विजय जाजोदिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया अध्यक्षता एवं संचालन लायन राजेश जिंदल ने पूरे वर्ष भर क्लब के लिए काम करने वाली सदस्यों को पुरस्कार देते हुए सम्मानित किए।