Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब पांडेश्वर ने बाँटा मास्क और साबुन

सहयोगी पांडेश्वर लायंस क्लब पांडेश्वर की ओर से बुधवार 22 जुलाई को पांडेश्वर डीवीसी मोड़ में आने-जाने वालों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर लायंस क्लब के नये अध्यक्ष डॉ० जसबीर सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के चपेट में है और इस समय इससे बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता और मास्क की उपयोगिता को समझाने की जरूरत है तभी हम इस वैश्विक महामारी से अपने और परिवार के साथ समाज को बचा सकते है।

जाने-माने अधिवक्ता और लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य उत्पल चटर्जी ने कहा कि लायंस क्लब की पहचान उसकी सामाजिक सेवा और सामाजिक सरोकार के निभाने से जानी जाती है और आज इस कोरोना काल में पांडेश्वर लायन्स क्लब ने अपनी सेवा को जनता के सामने मास्क लगाने की उपयोगिता और हाथ धोते रहने की फायदा को लेकर जनता के बीच खड़ी है ताकि इस कोरोना को हमलोग मिलकर हरा सके । ब्रह्मा कुमारी के तरफ से समता दीदी ने भी कोरोना को हराने में चिंतन मनन के साथ योगा का सहारा लेने की बात कही ।

इस अवसर पर डॉ० एसके गौरव ,सामाजिक कार्यकर्ता बबलू सिन्हा, लायंस क्लब के सुजीत मज़मुदार ,विजय सिंह,सुमन झा के अलावा ,टीएमसी नेता और समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 22nd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent