Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से पूर्व जिला पाल सम्मान समारोह का आयोजन

रानीगंज। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से पूर्व जिला पाल सम्मान समारोह का आयोजन लायंस सभागार में की गई की गई। इस समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिला पाल जिला पाल शंभू नाथ अग्रवाल, विशेष अतिथि पूर्व जिला पाल आर पी, चौधरी, रमेश पांडे ,डॉ० अब्दुल कयूम ,अजय चटर्जी, प्रदीप चटर्जी, परवीर बनर्जी, रथीन मजूमदार ,शुभाशीष चटर्जी ,जयंती मल्लिक, कार्यक्रम के संचालक एवं प्रार्थी डॉक्टर एस के बसु ने कहा कि लायंस क्लब का परंपरा रही है अतीत को महत्त्व देने की। अतीत को सम्मान करने की जो परंपरा है उसे बरकरार रखनी चाहिए क्योंकि अतीत बहुत कुछ सिखाता है।

विशेष अतिथि पूर्व जिला पार्षद आरती चौधरी ने कहा कि काफी दिनों के बाद यहाँ आने का मौका मिला है । मेरे संदर्भ में कहा जाता है कि मैं अप्रिय बात मंच पर बोल जाता हूँ लेकिन वास्तविकता यह है कि वास्तविकता को हम बताने की कोशिश करते हैं वर्ष 1980 में लायंस क्लब इंटरनेशनल ने 15 लाख सदस्य बनाने की एक योजना बनाई थी, इसके पीछे एक ही उद्देश्य था अधिक से अधिक लोगों का सेवा करना आज हम कहाँ हैं क्यों नहीं सदस्यता बड़ी है इस पर विचार करने की जरूरत है क्या सेवा के क्षेत्र में लोग आना नहीं चाहते या हम लोग मात्र मीटिंग चीटिंग के माध्यम से आगे बढ़ना चाहते हैं आज जरूरत है छोटे-छोटे कर्मों को पूर्ण जीवित करने की इसके लिए बड़े कल वो को चाहिए छोटे कल वह को गोद ले लेना उनकी योजनाओं को सफल करने के लिए अपनी ओर से तन मन धन से सहयोग करना क्या हमेशा कर पा रहे हैं यदि नहीं कर पा रहे हैं तो यह जरूरत है जिला पाल शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब मिशन के तौर पर समाज सेवा मूलक कार्य को करती है इसके लिए जहाँ भी कमियाँ हो आत्ममंथन की जरूरत है।

डॉक्टर अब्दुल कयूम ने कहा कि हम लायंस बंधु समाज के प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहे हैं, लेकिन इससे संतोष होने की जरूरत नहीं है। समय के अनुकूल सेवा कारा बनाए रखना होगा हम रहे या ना रहे आने वाले पीढ़ी लायंस के सेवा मूलक कार्य को आगे बढ़ाता रहे, कार्यक्रम के संयोजक मनजीत सिंह देखिए एवं अध्यक्षता संदीप केडिया ने।

Last updated: फ़रवरी 22nd, 2021 by Raniganj correspondent