Site icon Monday Morning News Network

पत्रकार एवं शिक्षकों को लायंस क्लब ने किया सम्मानित

लायंस क्लब ऑफ़ रानीगंज की ओर से आयोजित मैगजीन मन्थ के अवसर पर बीसी कॉलेज की प्रिंसिपल फाल्गुनी चटर्जी एवं इस अंचल के पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रमुख रूप से पत्रकार राजा बनर्जी, विमल देव गुप्ता, कुमार जितेंद्र, दलजीत सिंह, प्रसून चक्रवर्ती, चरण मुखर्जी, संजीत गुप्ता, मोo अली हुसैन, रिंकू मांझी, शिव रामपाल, विश्वजीत घोष, रामबाबू, विप्लव बाद्यकर, सम्राट दास उपस्थित थे.

इस अवसर पर क्लब की स्मारिका कालो हीरा का विमोचन हुआ एवं कालो हीरा के संपादकों का सम्मान किया गया. प्रिंसिपल फाल्गुनी चटर्जी ने समारोह व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षकों का सम्मान इसलिए नहीं हो रहा है कि हम शिक्षक हैं, शिक्षकों का सम्मान उन आदर्शों का हो रहा है जिनके के आदर्श पर हमें चलने की आवश्यकता है, जिसे आदर्श शिक्षकों ने बनाई है. बाजारीकरण के इस दौर में हम शिक्षकों को अपना दायित्व बोध निभाते हुए काम करना है.

विशेष अतिथि पत्रकार श्री दीपक ने कहा कि लायंस क्लब रानीगंज का अपना सुनाम है और आज मुझे इस संस्था में आकर एहसास हुआ कि वास्तव में यहाँ के लायन सदस्यगण समाज के प्रति समर्पित होकर काम करते हैं. सेवा के क्षेत्र में जो काम सरकार नहीं कर पा रही है, उस काम को यह संस्था कर रही है. कार्यक्रम के संचालक हर्ष खेतान ने कहा कि इस संस्था की परंपरा है कि सेवा ही धर्म है,

ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से हम आपके करीब होते हैं. अध्यक्ष वक्तव्य में जुगल गुप्ता ने कहा लायंस क्लब रानीगंज का एक सुनहरा इतिहास है, सामाजिक कार्यक्रम को करते हैं लेकिन समय के अनुकूल करते हैं. संयोजन राजेश साहू ने किए एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव आलोक बगरिया ने किया.

Last updated: सितम्बर 30th, 2018 by Raniganj correspondent