Site icon Monday Morning News Network

जरूरतमंदो में वस्त्र और बच्चों में खाद्य एवं पाठ्य सामग्री बाँटे गए

फ़ाइल फोटो

लायंस क्लब ऑफ़ रानीगंज की ओर से बांकुड़ा जिले के पाबरा गाँव स्थित विवेकानंद सेवा समिति परिसर में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण व बच्चों को कॉपी-पेंसिल एवं फूड पैकेट प्रदान किया गया. लायंस क्लब के पदाधिकारी सुशील गनेरीवाला ने बताया कि बांकुड़ा जिले के पाबरा गाँव के लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर है, लेकिन काफी मेहनती और ईमानदार हैं, दैनिक मजदूरी का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

लायंस क्लब की तरफ से हम लोगों ने निर्णय लिया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किया जाए एवं बच्चों में पाठ्य व खाद्य सामग्री बाँटे जाए. इसी के तहत हम लोगों ने आज कार्यक्रम का आयोजन किया है. आने वाले दिनों में और भी इसी तरह के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. मौके पर लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा की रजनी दारूका, बलजीत कौर, अनिता गनेरीवाला, संजय पटिसरिया, प्रमुख समाजसेवी सुनील गनेरीवाला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

इस दौरान लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा की चेयरमैन अनिता पोद्दार ने बताया कि प्रत्येक पूजा त्यौहार के मौके पर हम लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करते हैं, ताकि उनके चेहरे पर भी खुशियाँ दिखे. इसके अलावा कई सेवा मूलक प्रोजेक्ट निरंतर चलाए जा रहे हैं.

Last updated: अक्टूबर 10th, 2018 by Raniganj correspondent