Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज का 58वां स्थापना दिवस समारोह

उपस्थित लाइंस क्लब के पदाधिकारी

नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

रानीगंज -लायंस क्लब ऑफ रानीगंज ने क्लब के 58वां स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समरोह का आयोजन किया. इस दौरान कई नए पदभार शपथ ग्रहण के साथ सौंपाे गए. जिसमें जुगल किशोर गुप्ता को अध्यक्ष, आलोक कुमार बगरिया को सचिव का पद सौंपा गया. इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों समेत कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक ए.पी.सिंह ने लायंस क्लब द्वारा किये गए कार्यों को सराहते हुए कहा कि क्लब के सदस्य एक परिवार की तरह रहते है, यहाँ किसी जाती या धर्म से किसी को कोई सरोकार नहीं है, हम सभी मिलकर समाज हित के लिए कार्य करते हैं.

मर्यादा और अनुशासन को बनाए रखना है

उन्होंने कहा कि रानीगंज लायंस क्लब ने अपने कार्यों के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन अब काफी महत्त्वपूर्ण हो गया है कि हमलोग भी समय के अनुसार कार्यों में बदलाव लाये, क्योंकि आज काफी तेजी से सब कुछ बदल रहा है और इस बदलाव को हमें स्वीकारते हुए आगे के सेवा कार्यों को करना है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष जुगल गुप्ता ने कहा कि इस कल्ब की मर्यादा और अनुशासन को बनाए रखना हम सबो का परम कर्तव्य है और इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूँगा. इस क्लब को हम सभी सदस्य मिलकर और आगे ले जाएँगे तथा एक नया इतिहास रचेंगे. कार्यक्रम के दौरान सचिव संदीप केडीया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए एवं मुकेश गुप्ता ने अध्यक्षता की. मौके पर पूर्व जिला पाल डॉ.पीआर घोष, पूर्व जिला पाल अरुण तोदी, डॉक्टर अब्दुल कयूम, श्रीमती जयंती मल्लिक प्रमुख रूप से उपस्थित थी.

Last updated: जुलाई 13th, 2018 by Raniganj correspondent