Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब इंटरनेशनल की वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन मेजिया तारापुर उद्यान आयोजित की गई,11 क्लब के सदस्यों ने लिया हिस्सा

रानीगंज । लायंस क्लब इंटरनेशनल का वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन मेजिया तारापुर उद्यान में हुआ। जिसमें इस क्षेत्र के 11 क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिए। जिसमें प्रमुख रूप से रानीगंज जामुड़िया अंडाल उखड़ा रूपनारायणपुर आसनसोल दुर्गापुर पांडेश्वर के प्रतिनिधि थे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलापाल अरुण दत्ता चौधरी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में परिस्थिति ऐसी बनी कि हम लोग एक दूसरे से दूर रहकर सेवा मूलक कार्य को करते रहे हैं। सेवा के लिए दुनिया में लायंस क्लब ने अपना नाम बनाई है और हमें इस क्षेत्र में अपना तन मन धन देकर आगे आनी होगी।

विशेष अतिथि उप जिलापाल डॉक्टर एस के बसु ने कहा कि हम लोगों के द्वारा परीक्षा दिया हुआ दान औरों के लिए जीवनदान बन जाता है। हमारे यहाँ दान दी हुई पैसों से ही सेवा की जाती है। यहाँ से वाक्य अलावे कोई स्थान नहीं है। पूर्व जिला पाल आर पी चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग एक दूसरे के करीब आते हैं और एक दूसरे के कार्य से प्रभावित होकर हम अपने में बदलाव लाते हैं। बरसों बाद ऐसे कार्यक्रम एक सुनहरा सुंदर परिवेश में की जा रही है।

पूर्व जिला पाल प्रदीप चटर्जी ने कहा कि जीवन में आमोद प्रमोद भी जरूरी है क्योंकि ऊर्जावान जीवन के संपन्न लोग ही समाज को स्वस्थ वातावरण दे सकता है। रीजनल चेयरमैन एवं उप जिला पाल पल्लव कुमार ने कहा कि उम्मीद से अधिक सफलता इस अधिवेशन को मिली है। आज का यह मिलन समारोह पूरे जिला के लायंस बंधुओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। संयोजक मेजिया लायंस क्लब के अध्यक्ष आशीष चक्रवर्ती ने कहा कि यह पार्क बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। पूरा पाक पानी में डूब चुका था। लेकिन ईश्वर की कृपा बनी पुनः हम लोग इसे संवारने का काम शुरू किया है और आप लोगों के आगमन से यह पार्क एक बार अपना गौरव स्थापित करने में सफल हुऐ है।

इस अवसर पर पूर्व जिला पाल रमेश कुमार पांडे , जयंतो मल्लिक लायंस क्लब रानीगंज के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान सचिव संजय बाजोरिया प्रमुख उपस्थित हुए। इस अवसर पर एक रैली निकाली गई और यह रैली पाक का परिक्रमा करते हुए सभा मंच पर आकर समाप्त हुआ।

Last updated: दिसम्बर 19th, 2021 by Raniganj correspondent