Site icon Monday Morning News Network

लायन्स क्लब मधुपुर द्वारा राम कृष्ण विवेकानंद मठ में एक कार्यक्रम का अयोजन

लायन क्लब इंटरनेशनल के ‘Lion’s rice bag challenge ‘अभियान के तहत लायन्स क्लब मधुपुर द्वारा राम कृष्ण विवेकानंद मठ में एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया. मिशन के द्वारा पाले जा रहे एवं शिक्षा एवं संस्कार दिए जा रहे अनाथ बच्चों के बीच लायन्स सदस्य उनको अपने परिवार के सदस्य होने की खुशी दी और उनके बीच फल मिठायी, बिस्कुट कलम का वितरण किया गय । साथ ही बच्चों के लिए मिशन को चावल दाल दान दिया गया.. मठ के स्वामी अरघानंद कोलकाता प्रवास के कारण उपस्थित नहीं थे उन्होंने फ़ोन से अपना धन्यवाद एवं क्लब को अपनी शुभकामना दी.. कार्यक्रम क्लब के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से सम्पन्न हुआ । परमेश्वर लाल गुटगूटिया महेंद्र घोष प्रबीर दत्ता सुरेश मिस्र महेश बाथवाल संजय टेकरीवाल शरद मोहनका तथा संयोजक विजय आनंद नीलेश कुमार और उत्तम कुमार उपस्थित थे

Last updated: जनवरी 20th, 2019 by Ram Jha