Site icon Monday Morning News Network

प्रति वर्ष की तरह इस बार नए वर्ष के प्रारंभ में मंदिर में पूजा अर्चना कर नए वर्ष की शुरूआत करने वाले लोगों की रही कमी

रानीगंज। रानीगंज में नववर्ष के आगमन को लेकर काफी संसय देखा जा रहा है। प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के आगमन को लेकर यहाँ के सुप्रसिद्ध आमोद प्रमोद के संस्था स्पोर्ट्स एसेम्बली एवं महावीर ब्याम समिति की ओर से सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ करता था लेकिन इस वर्ष नहीं कि गई। यहाँ के एकमात्र सोसृष्टि गोरिया चिल्ड्रेन पार्क यहाँ है।

किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं देखी गई लेकिन आस्था का केंद्र स्थल बरा बाजार हनुमान मंदिर मैं प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ मंदिर सज-धज कर सुबह से ही तैयार दिखे। साल के अंतिम दिन जहाँ भक्तों का आगमन शुरू है वहीं देर रात्रि तक यहाँ लोग भक्ति रस में डूब कर भजन कीर्तन के माध्यम से नव वर्ष का स्वागत मैं जुटे रहे । संयोजन कर्ताओं की ओर से हनुमान चालीसा संघ के ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि हम लोग यहाँ बड़े ही धूमधाम से नव वर्ष का कार्यक्रम को करते रहे हैं ।

इस वर्ष लोगों का आस्था इस मंदिर के प्रति और भी बढ़ा है 2020 रानीगंज ही नहीं पूरे देश के लिए वासियों के लिए दुःखद रहा लेकिन हम लोग आज ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कि 2021 संपन्नता लेकर आए खुशहाली लेकर आए रानीगंज ही नहीं पूरे देश का विकास हो इसलिए मंगल कामना करते हुए सामूहिक भजन कीर्तन हम लोग कर रहे हैं। रानीगंज पुलिस प्रशासन की ओर से रानीगंज शहर में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी काफी सजग दिखे।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2020 by Raniganj correspondent