Site icon Monday Morning News Network

प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई गणतंत्र दिवस

रानीगंज । रानीगंज मैं गणतंत्र दिवस प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में जहाँ एनसीसी के छात्रों ने भोजाराम किए वहीं दूसरी ओर इस्ट कॉलेज पाड़ा में बीजेपी के सदस्य राजू झा द्वारा ध्वजारोहण की गई एवं मिठाइयाँ बाँटी गई । गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजू झा अपने कार्यर्ताओं को लेकर सर्वप्रथम सिद्धीदाता मंदिर में आशीर्वाद लेने गए। सीपीएम की ओर से आज एक ट्रैक्टर रैली निकाली गई विश्व हिंदू परिषद की ओर से जुलूस निकालकर अयोध्या में बनने वाली राम मंदिर के लिए अनुदान इकट्ठा किया गया लायंस क्लब में एवं रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स में भी ध्वजारोहण किया गया।

मैं विधायक अथवा किसी पद के लिए बीजेपी में नहीं आया हूँ सेवा उद्देश्य है : राजू झा

बीजेपी की ओर से पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक शमशेर सिंह के अध्यक्षता में मुरलीधर भवन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी में रानीगंज के धरतीपुत्र राजू झा एवं पूर्व पुलिस अधिकारी संघ को विश्वास ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और सभी से सामान्य व बनाकर सेवा मुल्क काम कर सकें, इसी के मद्देनजर आज की कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस मौके पर राजू झा ने कहा कि मैं बीजेपी को एक अच्छा राजनीतिक पार्टी समझकर सेवा करने के उद्देश्य से सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं यहाँ विधायक प्राप्ति अथवा किसी पद के लिए नहीं आया हूँ अल्लामा इस दौर में हूँ मैं सिर्फ पिछले जीवन से हटकर एक आम जीवन में प्रवेश किया हूँ, लोगों के बीच रहकर लोगों के लिए काम करूं यही मेरी उद्देश्य है संघ को विश्वास ने कहा कि बीजेपी का दामन मैंने पकड़ा है। इसका मूल कारण है कि लोगों के बीच जाकर सेवा करूं बहुत क्षेत्र में मैंने देखा है पुलिस की सर्विस करते हुए वह सब काम करना संभव नहीं है एकमात्र सेवा मुल्क प्लेटफार्म ही है जिसके माध्यम से सेवा की जा सकती है ।

Last updated: जनवरी 27th, 2021 by Raniganj correspondent