मैथन डैम के जलाशय में जीविकोपार्जन करने वाले 100 नाविकों को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के निजी मद से लाइफ जैकेट दिया गया। नववर्ष के अवसर पर बाराबनी तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय, युवा नेता भोला सिंह तथा देन्दुआ ग्राम पंचायत प्रभारी जेपी सिंह ने मैथन डैम थर्ड डाईक बोर्ड घाट तथा मजूमदार निवास बोर्ड घाट से संचालित होने वाली नावों में सुरक्षा हेतु लाइफ जैकेट की
अनिवार्यता देखते हुए लाइफे जैकेट प्रदान किया गया। ताकि सैलानियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। विगत एक माह पूर्व यहाँ के नाविकों ने लाइफ जैकेट के लिए विधायक से मांग किये थे। जिसे देखते हुए विधायक ने अपने मद से मैथन डैम स्थित नाविकों को 100 लाइफ जैकेट दिया। इस मौक़े पर जयदेव घोष, गोपीनाथ घोष, सुमित दत्त मौजूद थे।
Last updated: जनवरी 1st, 2019 by