Site icon Monday Morning News Network

समपार जागरूकता सप्ताह के तहत लोगो को दी गई जानकारी

रेलवे भारत स्काउट्स और गाइड्स परि‍षद के सदस्यगण

आसनसोल -‘समपार पर संरक्षा’ के उद्देश्‍य से पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल 01 जून, 2018 से08 जून,2018 तक ‘समपार जागरुकता सप्ताह’ मना रहा है। इस सप्ताहव्यापी समारोह के दौरान मंडल के विभिन्न समपारों पर वि‍वि‍ध प्रकार के संरक्षा अभि‍यान चलाये जा रहे हैं। रेलवे भारत स्काउट्स और गाइड्स परि‍षद के सदस्यों को विभिन्न समपारों पर इन अभि‍यानों को संचालि‍त करने के लि‍ए तैनात कि‍या जाएगा। ये स्वयंसेवक नुक्कड़ नाटक आदि ‍पेश करने के अलावा लोगों को समपारों को असावधनीपूर्वक पार करने की गलति‍यों के प्रति‍ जागरुक करने के लि‍ए समपार पर घटि‍त होने वाली दुर्घटनाओं के दृश्यों को प्रस्तुत करेंगे और सुरक्षि‍त ढंग से समपार फाटक पार करने और अपने अनमोल जीवन को बचाने के लि‍ए और दुर्घटनाओं को कम करने के लि‍ए जागरुक करेंगे। हरि‍हर पाल (व.मं.संरक्षा अधि‍कारी) के नेतृत्व में आसनसोल मंडल के संरक्षा वि‍भाग द्वारा समपार सं. 2बी/ टी (अंडाल- सोनाचारा), 6ए/ बी / ई (इकरा -तपसी), 29सी /ई/ (इकरा -तपसी) समपारों पर कार्यक्रम आयोजि‍त कि‍‍‍‍ए गये। मंगलवार को नुक्कड़ नाटक मंचि‍त कि‍ये गए। संरक्षा सलाहकारों और भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयं सेवकों ने समपार उपयोगकर्ताओं को परामशन कि‍या। उन्होंने लोगों के बीच पर्चे बाँटे और सेमि‍नार आयोजि‍त कि‍ये। सप्ताह व्यापी इस लंबे कार्यक्रम 07 जून,2018 को अन्तराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस को आयोजित करने के पश्चात दिनांक 08 जून, 2018 को समापन होगा।

Last updated: जून 5th, 2018 by News Desk