हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड के दैहर मोड (बेढना)में शहीद अजीत सिंह चौक पर हर साल 4 फरवरी को शहीद अजीत सिंह का शहादत मनाया जाता है। जिसमे क्षेत्र के कई गण मान लोग, स्थानीय जन प्रतिनिधि गण, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी गण, कई पदाधिकारीगण और बड़े पैमाने पर स्थानीय लोग शहादत स्थल पर पहुंचकर अपने कर्मठ, जुझारू और कर्तव्य निष्ठ सपूत स्व अजीत कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 4 फरवरी 2023 दिन शनिवार को 9 बजे सुबह स्व अजीत कुमार सिंह का शहादत दिवस शहीद अजीत कुमार सिंह चौक पर मनाया जायेगा। जिसमे आप सभी गण मान लोग इस शहादत दिवस पर शहीद अजीत कुमार सिंह चौक पहुंचकर अपने वीर सपूत को याद करने का कष्ट करे।
Last updated: फ़रवरी 1st, 2023 by