Site icon Monday Morning News Network

हरी झंडी दिखाकर टीबी तथा लेप्रोसी खोज अभियान का शुभारंभ

अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर समेकित टीवी तथा लेप्रोसी खोज अभियान का शुभारंभ किया । ज्ञातव्य हो दिनांक 18 मार्च तक चलने वाले समेकित की भी तथा लेप्रोसी खोज अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी तथा सहिया चयनित गाँव के घर घर जाकर टीवी तथा लेप्रोसी मरीज की खोज हेतु संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों का सैंपल कलेक्ट कर अत्याधुनिक मशीन सीबी नेट द्वारा जाँच कराएंगे तथा परिणाम धनात्मक पाए जाने की स्थिति में निःशुल्क दवा प्रदान किया जाएगा। 2 हफ्ते से अधिक दिनों से खांसी बुखार वजन घटना भूख ना लगना रात में पसीना आना इत्यदि लक्षण वाले व्यक्तियों का सैंपल कलेक्ट किया जाएगा

इससे पूर्व उपाधीक्षक कक्ष अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में डॉक्टर सुनील कुमार तथा वरीय यक्ष्मा पर वैदिक पर्यवेक्षक निरंजन कुमार द्वारा उपस्थित एमपीडब्ल्यू एएनएम सैया साथी तथा सैया को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा सख्त निर्देश दिया गया कि कार्य में किसी तरह की कोताही न बरती जाए मौके पर प्रमोद पंडित, राकेश कुमार, अजय कुमार, दास नित्यानंद, मेहरा संगीता, एकता कुमारी ,आरती कुमारी ,शांति कुमारी इत्यादि उपस्थित थे

Last updated: मार्च 7th, 2019 by Ram Jha