Site icon Monday Morning News Network

आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए घाटों की साफ सफाई के लिए विधायक की पहल

कल्याणेश्वरी। पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल अध्यक्ष सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के निर्देश पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह ने सोमवार को विभिन्न छठ घाटों समेत मैथन डैम थर्ड डाइक छठ घाट का भी दौरा किया। घाटों पर छठ व्रतियों को पूजा के दौरान कोई अशुविधा ना हो इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लिया। भोला सिंह के साथ देन्दुआ ग्राम पंचायत उप-प्रधान रंजन दत्ता, देन्दुआ आँचलिक तृणमूल कॉंग्रेस नेता मनोज तिवारी, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल मौजूद रहे। जहाँ भोला सिंह ने कहा कि विधायक विधान उपाध्याय के निर्देश पर इस वर्ष भी क्षेत्र के सभी छठ घाट का दौरा किया जा रहा है, तथा पूजा कमिटीयों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

मैथन डैम छठ घाट पर हर साल छठ व्रतियों की बहुत अधिक भीड़ रहती है, इसलिए वोलेंटियर एवं कार्यकर्ता यहाँ छठ व्रतियों की सेवा में लगे रहेंगे। इस वर्ष मैथन डैम की जलाशय में अधिक पानी है इसलिए किसी अनहोनी से बचने के लिए खतरे वाली जगह की निशानदेही कर वहाँ डेंजर जॉन बनाया जायेगा। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से नाव से पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है। मौके पर तृणमूल नेता मोबिन खान, संतोष गौड़ा, रामचंद्र साव, समेत कई अन्य उपस्थित रहें।

Last updated: नवम्बर 8th, 2021 by Guljar Khan