साहिबगंज। जिले के राजमहल प्रखंड के मुकीमपुर पंचायत अंतर्गत सरकंडा में पान की खेती करने वाले किसान भाइयों की समस्याओं से राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा रू-ब-रू हुए और उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।
विधायक अनंत ओझा ने बताया कि विगत सौ वर्षों से अधिक समय से यहाँ के स्थानीय किसान पान बागान में पीढ़ी दर पीढ़ी खेती करते आए हैं और यही उनका पुश्तैनी पेशा भी है और साथ ही जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन भी। लेकिन मिर्ज़ाचौकी -फरक्का राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु भू-अर्जन विभाग द्वारा अधिग्रहीत किए जाने वाले पान बागान का कोई नोटिस भी नहीं आया है और न ही विभागीय सर्वे ही हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगामी चार जनवरी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से बात करेंगे, साथ ही किसान भाइयों के साथ जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर इस मामले का समुचित समाधान भी निकाला जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सागर मंडल ,बूथ अध्यक्ष मुकेश चौरसिया , हरिदासमंडल, दिवाकर मंडल, अमित मंडल, श्रवण मंडल, संजय मंडल जी सहित स्थानीय ग्रामीण व किसान भाई मौजूद थे।