झरिया चिल्ड्रन पार्क स्थित भगवान चित्र गुप्त मंदिर प्रांगण में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह शामिल हुई । इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस ऐतिहासिक पल को मैं कभी नहीं भूल पाऊँगी जो मान और सम्मान यहाँ कि जनता ने मुझे दिया है , उसको मैं बखूबी निभाने का काम करुँगी।
उन्होंने कोरोना काल में छट पर्व को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि आस्था के इस पर्व को आप सबलोग अपना बचाव करते हुए मनाये, ज्ञात हो कि झारखण्ड सरकार ने छट पर्व को लेकर कई गाइड लाइन जारी की है।
Last updated: नवम्बर 16th, 2020 by