मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल के साथ आहूत विशेष बैठक में शामिल हुई विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह। झरिया में रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र खोलने, धनबाद से दिल्ली तक रेल परिचालन, मर्शिलिंग यार्ड सिंदरी में रैक लोडिंग प्वाइंट का पॉल्यूशन क्लीयरेंस नहीं होने के बावजूद रैक लोडिंग किए जाने, भागा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के विपरीत दिशा में एक और प्लेटफॉर्म तथा प्लेटफॉर्म पर उतरने के लिए ओवरब्रिज निर्माण, भोरा स्टेशन के समीप रेलवे फाटक के ऊपर ओवरब्रिज निर्माण सहित विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई।
डीआरएम ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मांगों पर करवाई किया जाएगा। बैठक में सीनियर डीसीएम, डीसीएम रेलवे के वरीय अधिकारी मौजूद थे।
Last updated: फ़रवरी 17th, 2021 by