झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा चांदमारी कॉलनी से जोड़ाफाटक बेड़ा मुख्य मार्ग पी सी सी पथ निर्माण व आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह के प्रांगण का पक्की करन एवं लिलोरी पथरा झरिया में सामुदायिक विद्यालय भवन की छत निर्माण का शिलान्यास किया ।
इस मौके पर झरिया विधायक ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही हैं कि जो जो वायदे मेरी तरफ से चुनाव के समय झरिया कि जनता से किये थे, वो सब पूरा करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हो रहा हैं, इसके पश्चात झरिया विधायक भागा 2 नंबर माँ संतोषी माता मंदिर में अखण्ड हरिकीर्तन के कार्यक्रम में भी पहुँची । इस मौके पर झरिया विधायक के साथ, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, रत्नेश यादव, झरिया विधानसभा प्रभारी प्रीतम रवानी एवं कई कॉंग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Last updated: अगस्त 21st, 2021 by