Site icon Monday Morning News Network

तीन दिवसीय आदिवासी मेला का विधायक विधान ने किया उद्धघाटन

सालानपुर । पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर राज्य के 15 जिलों के 100 आदिवासी बहुल ब्लॉक में तीन दिवसीय आदिवासी मेला का शुभारंभ गुरुवार 28 जनवरी को किया गया। गुरुवार को सालानपुर प्रखंड के उतरामपुर जीतपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत घियाडोभा फुटबॉल ग्राउंड में भी तीन दिवसीय आदिवासी मेला का आयोजन किया गया। आदिवासी मेला का उद्घाटन बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय,जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह्सभापति बिद्दुत मिश्रा, सालानपुर बीडीओ अदिति बसु द्वारा द्वीप प्रज्वलित करएवं सिधु कान्हू कीतस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।

उद्घाटन समारोह में आदिवासी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा । तीन दिवसीय आदिवासी मेला का उद्देश्य आदिवासी नृत्य, गान, हस्तशिल्प, खेल-कूद प्रतियोगिता और संस्कृति का प्रचारप्रसारव प्रदर्शन एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आदिवासी समुदाय को प्रदान करना।

मेला प्रांगण से दर्जनों आदिवासी समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड, जय जोहर पेंशन कार्ड एवं एस.सी/एस.टी जाती प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदिवासी समुदाय से बहुत प्यार करती हैं, और उनका सम्मान भी करती हैं। इसलिए आज से राज्य भर में आदिवासी मेले का आयोजन किया गया है। जिससे आदिवासी भाइयों का विकास और उत्थान हो सके। मेला प्रांगण में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सरकारी परियोजनाओं के लिए स्टाॅल लगाए गए हैं।

उद्धघाटन समारोह में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह,उतरामपुर जितपुर ग्राम पंचायत प्रधान तापस चौधरी,उप-प्रधान बंदना मंडल,सदस्य सुजीत मोदक, अपर्णा रॉय, रसमोनी बेसरा, शकुंतला मरांडी, जयराम हांसदासमेत भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 28th, 2021 by Guljar Khan