रानीगंज । सुरक्षा संस्था के तत्वाधान में विधाय हरेराम सिंह एवं विधायक तापस बनर्जी को कोरोना वारियर्स का सम्मान दिया गया । वैश्विक महामारी के इस दौर में जहाँ प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता संस्थानों के प्रतिनिधि निरंतर सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं । उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सामाजिक संस्था सुरक्षा की ओर से भी लगातार सेवा के कार्यों के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। सुरक्षा के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर कई लोग एवं अधिकारी निरंतर सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं उनका हौसला अफजाई करने की जरूरत है । इसलिए हम लोगों ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी एवं जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के अभूतपूर्व योगदान के द्वारा इस वैश्विक महामारी के दौर में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की मदद में अपना समय दे रहे हैं ।ऐसे अभूतपूर्व योगदान के लिए उनका सम्मान होना बहुत जरूरी है। विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि कई लोगों की कई तरह की समस्याएं हैं । अगर हम लोग घर में कोरोना के डर से बैठ जाएं तो आम लोगों का काम एवं उनकी समस्याएं कैसे दूर होगी इसलिए सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए लोगों के कार्यों में जुड़ा हुआ हूँ ।
जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि सुरक्षा संस्था की ओर से उन्हें जो सम्मान दिया गया है उस सम्मान के लिए वह तहे दिल से संस्था के पदाधिकारियों एवं जामुड़िया की पूरी जनता को धन्यवाद देता हू । क्योंकि लोगों के स्नेह एवं प्यार से ही मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि इस वैश्विक महामारी के दौर में भी मैं लगातार लोगों की सेवा एवं उनकी समस्याओं का निदान करने में सक्षम हूँ एवं दिन-रात लोगों के साथ उनकी मदद के लिए खड़ा हूँ। संस्था की तरफ से बलजीत सिंह बग्गा, चंदन केसरी व सदस्य उपस्थित थे। दोनों विधायकों को संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं उत्तरी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।