Site icon Monday Morning News Network

मैनुअल लोडिंग की आड़ में मांगी जा रही है रंगदारी – बीसीसीएल के कोयला ट्रांसपोर्ट ठेकेदार ने विधायक ढुल्लू महतो व उनके समर्थकों पर लगाया आरोप

लोयाबाद आजसु पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो के भतीजा सह शिला इंटरप्राइजेज ट्रांस्पोर्टिंग कंपनी के पेटी कॉन्टेक्टर संतोष महतो को विधायक ढुल्लु महतो व उनके समर्थकों से खतरा है। संतोष महतो ने यह आरोप रविवार को एकड़ा में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर लगाया है। साथ ही संतोष द्वारा उपायुक्त से भी लिखित शिकायत कर सुरक्षा की मांग की गई है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए विधायक के इशारे पर समर्थक विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी व सुनील राय के द्वारा प्रति टन बीस रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मैनुअल लोडिंग के नाम पर बार-बार कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग रोकने का आरोप लगाया। मीडिया को बताते हुए कहा कि बन्दी की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है।

संतोष ने कहा कि बासुदेवपुर कोलडंप से स्टील ग्रेड का एनआईंटी टेंडर के तहत दिया गया, वर्क ओडर में नियोजन व मैनुअल लोडिंग का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि बार-बार अपने घर बुलाने और रंगदारी नहीं देने पर कोयले का उठाव बंद करा दिये जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में दिनेश रवानी से पूछे जाने पर कहा कि आरोप निराधार है। मजदूरों के हक लड़ाई लड़ रहे है। उससे पेटिदार ट्रांस्पोटर और विरोधियों को दिक्कत हो रही है।

Last updated: अक्टूबर 4th, 2020 by Pappu Ahmad