Site icon Monday Morning News Network

सवाददाता सम्मलेन में विधान ने गिनाएं बाराबनी की उपलब्धियां

बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विधान उपाध्याय द्वारा रविवार को रूपनारायणपुर स्थित एक निजी सभागृह में एक संवाददाता सम्मलेन का आयोजन किया गया । ‘बांग्लार गर्व ममता’ कार्यक्रम की बुनियाद पर आयोजित इस सम्मलेन में विधायक विधान उपाध्याय के क्षेत्र में किए गए विकास कार्य एवं पत्रकार के तीखे सवालों का भी सहजता से उत्तर दिया ।

उन्होंने पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य में संचालित सभी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने की बात कही और विस्तार पूर्वक चर्चा किया ।

उन्होंने कहा कि बाराबानी विधानसभा में लगभग सभी लोग टीएमसी पार्टी से जुड़े हुए है,दीदी के बोलो कार्यक्रम के तहत मैंने निजी तौर पर सभी पंचायत क्षेत्र का दौरा किया, जिसमें मैंने जो भी समस्या सुनी उसका तत्काल समाधन के लिए पूरा प्रयास किया उसी का परिणाम है, वृद्धा पेंसान स्कीम के तहत2200नए लाभुकोंको पेंशन की शुरूआत हुई, जिसमें मुख्य रूप से एसटी\एससी परिवारों को जोड़ा गया ।विधानसभा के लगभग सभी क्षेत्र में स्कूल,रोड,स्ट्रीट लाइट,ओर भी अन्य स्कीम द्वारा क्षेत्र की जनता को लाभ देने की कोशिश की है।

हिंदुस्तान केबल्स कारखाना बन्द होने के विषय पर पूछने पर उन्होंने ने कहा कि केन्द्र की मौजूदा सरकार सिर्फ बन्दी में लगी हुई है । उदहारण स्वरूप देख सकते हैं कि जब से भाजपा पार्टी सता में आई है लगातार कभी नोटबन्दी,जीएसटी के साथ-साथ दर्जनों सरकारी संस्थानों को प्राइवेट करने का प्रयास जारी है,लगातार देश में बैंकों की स्थिती खराब होते जा रही है,मौजूदा प्रमाण यस बैंक की स्थिति देखी जा सकती है । वहीं सलानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के संबद्ध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि की ये खुद के द्वारा रची हुई भाजपा की ही साजिश थी । कुछ लोग पैसे के लिए भाजपा पार्टी में गए थे,वहीं सब अब पुनः तृणमूल पार्टी में आने के लिए प्रयास कर रहे है।

उन्होंने चिरेका एवं डीवीसी स्कूलों में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की सवाल पर, प्रबंधन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सभी स्कूलों का नाम सबुज साथी, कन्याश्री एवं अन्य योजनाओं के लिए चयनित किया जा चुका है । किन्तु केंद्र सरकार की नीति पर चलते हुए डीवीसी एवं चिरेका के स्कूलों में योजनाओं को प्रबंधन द्वारा लागू नहीं किया जा रहा है । उन्होंने चित्तरंजन-नियामतपुर मुख्यमार्ग जर्जर की बात पर कहा कि सड़क के लिए स्वीकृति मिल चुकी है, जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी चालू किया जायेगा ।

लोकसभा में बाराबनी क्षेत्र से मिली तृणमूल की हार के लिए विधायक ने भाजपा के हिंदू-मुस्लिम राजनीति को बताया और कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में अगर विकास पर वोट हो तो भाजपा को एक भी सिट नहीं मिलेगी, भाजपा में हिम्मत है तो अपनी उपलब्धियाँ गिनाएं ।

मौके पर बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असीत सिंह,सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 8th, 2020 by Guljar Khan