Site icon Monday Morning News Network

विधान बना मेयर, समर्थकों में उल्लास, रूपनारायणपुर में निकला हर्ष रैली

सालानपुर। बाराबनी विधानसभा विधायक एवं पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष के बाद अब विधान उपाध्याय को दीदी द्वारा पुनः आसनसोल नगर निगम मेयर घोषित करने के बाद तृणमूल समर्थकों में भारी उत्साह है।

रविवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा उत्साह के साथ हर्ष रैली निकाली गई। भारी साँख्य में तृणमूल समर्थकों रूपनारायणपुर स्थित पार्टी कार्यालय से डाबर मोड़ तक भव्य रैली निकली गई। इस दौरान डाबर मोड़ में जमकर समर्थकों ने आतिशबाजी की। मौके पर उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान ने कहा दीदी मेंविधायक विधान उपाध्याय पर अटूट विश्वास करते हुए उनके जन्मदिन पर मेयर की जिम्मेवारी उपहार रूप में दिया है।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने कहा बाराबनी विधानसभा की प्रगति और उन्नति नेविधायक की जिम्मेवारी अब और भी बढ़ गई है। अब बाराबनी विधानसभा विकास की गति दुगनी रफ्तार से पूरे पश्चिम बर्द्धमान में बढ़ने जा रही है। हमें आशा है कि पूरा तृणमूल कॉंग्रेस अब एक परिवार के रूप में क्षेत्र की विकास में सहभागी बनेगी।

मौके पर सालानपुर ब्लॉक पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) सशीभूषण पांडेय, तृणमूल नेता मनोज तिवारी, अमित सिंह, शंकर घोष समेत भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2022 by Guljar Khan