Site icon Monday Morning News Network

नीरज हत्याकांडः ‘सिंह मैंशन’ और ‘रघुकुल’ के बीच तेज हुई कानूनी लड़ाई

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, उनके सहयोगी अशोक यादव, चालक घोल्टू महतो और निजी अंगरक्षक मुन्ना तिवारी को 21 मार्च 2017 की शाम में धनबाद के सरायढेला में गोलियों से भून दिया गया था।

धनबाद: कॉंग्रेस नेता धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार की हत्या का धनबाद कोर्ट में ट्रायल चलने के साथ ही ‘सिंह मैंशन’ और ‘रघुकुल’ के बीच कानूनी लड़ाई तेज हो गई है। रघुकुल जहाँ हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता झरिया के विधायक संजीव सिंह को सजा दिलाना चाहता है तो सिंह मैंशन कोर्ट से बाइज्जत बरी। इसे लेकर दोनों पक्ष तारीख दर तारीख अपने-अपने तरफ से विद्वान अधिवक्ताओं को लेकर कोर्ट में पहुँच रहे हैं। इससे कानूनी लड़ाई दिलचस्प हो गई है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नीरज हत्याकांड ट्रायल में आई तेजी

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नीरज हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल चल रहा है। 16 फरवरी को कोर्ट में हत्याकांड के चश्मदीद गवाह ऱाकेश कुमार ने गवाही दी। वहीं इसके पूर्व चश्मदीद आदित्य राज से बचाव पक्ष ने जिरह पूरी की। जबकि एक अन्य गवाह पप्पू यादव ने भी कोर्ट में बयान दर्ज कराया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दूबे की अदालत में शनिवार को चश्मदीद आदित्य राज से बचाव पक्ष के वरीय अधिवक्ता बीएम त्रिपाठी, मदन मोहन दरिप्पा, देवी शरण सिन्हा, मो० जावेद, पंकज प्रसाद, कुमार मनीष, जया कुमार और केके तिवारी ने पौने घंटा तक पूछताछ की। अधिवक्ताओं ने आदित्य से पुलिस को दिए बयान और मजिस्ट्रेट को दिए बयान और उससे संबंधित विरोधाभासी बयानों के संबंध में पूछताछ की। वहीं नीरज सिंह की गाड़ी के संबंध में भी पूछताछ की गई। आदित्य के मोबाइल से घटना के दिन जिन लोगों कॉल किया गया था उनके संबंध में भी पूछताछ की गई। शुक्रवार को आदित्य राज ने कोर्ट में घटना का पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए कहा था कि संजीव सिंह द्वारा इशारा करते ही उनके साथ आ रहे लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे थे। सब ने अपनी-अपनी बात रखी कोर्ट के सामने।

18  फरवरी को फिर होगी सुनवाई

अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए फिर 18 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है। जिस तेजी से स्पीडी ट्रायल हो रहा है जानकारों का कहना है कि इसी साल नीरज हत्याकांड में फैसला आ सकता है।

Last updated: फ़रवरी 17th, 2019 by Pappu Ahmad