Site icon Monday Morning News Network

ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने स्कूली बच्चों में जागरूकता अभियान चलाया

मधुपुर – ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के तत्वावधान में भेरवा मध्य विद्यालय परिसर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बाल अधिकार ,बाल विवाह अधिनियम, पोक्सो एक्ट, सामाजिक संवैधानिक और नागरिक अधिकार और यातायात अधिनियम के संबंध में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

मौके पर यूनियन के प्रांतीय सह सचिव वरीय अधिवक्ता धनंजय प्रसाद ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता है । सभी को कानून के दायरे में रहने की जरूरत है । जानकारी के अभाव में लोग कानून का उल्लंघन करते हैं ।कानून चाहे जितना भी कठिन क्यों ना हो अनुपालन जरूरी है। कानून का अनुपालन तभी संभव होगा जब समाज सिस्ट और सभ्य होगा ।

आज हमारे समाज से शिष्टाचार और अनुशासन गायब होता जा रहा है। इसके अभाव में लोग निरंकुश होते जा रहे हैं और कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।कुछ जानकार लोग भी कानून का दुरुपयोग करते हैं। जो समाज और कानून दोनों के लिए खतरनाक है । इसलिए कानून की जानकारी जरूरी है। हर प्रबुद्ध नागरिक का दायित्व होता है कि सामाजिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सामाजिक एवं कानूनी तौर से जानकारी प्रदान करें।

उन्होंने कहा कम उम्र में बच्चों की शादी कराना या करना कानूनी अपराध है ।कहा कि आज की दुर्घटनाओं में सबसे अधिक किशोरों एवं युवाओं की मौत हो रही है इन्हें यातायात की कानून की जानकारी देना बहुत ही जरूरी है। अभिभावक सहित समाज का भी दायित्व है कि बच्चों को गलत ढंग से तीव्र गति से बाइक या अन्य गाड़ी चलाने पर रोक लगाएं। जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त होने से बचें।

प्रधानाध्यापक इनायत अली, शंकर यादव ,युगल किशोर सिंह, छवि रानी ,ममता कुमारी, पिंकी कुमारी आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Last updated: नवम्बर 2nd, 2018 by Ram Jha