Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी प्रबंधन की अनदेखी के कारण बदहाल है लेफ्ट बैंक क्षेत्र,तृणमूल करेगा आंदोलन-मनोज तिवारी

कल्याणेश्वरी। डीवीसी मैथन परियोजना का बंगाल का लेफ्ट बैंक आवासीय क्षेत्र इन दिनों प्रबंधन की अनदेखी और बदहाली की गाथा बयाँ कर रही है। बदहाल सड़क से लेकर स्ट्रीट लाइट के बिना पूरा क्षेत्र इन दिनों अंधकारमय बना हुआ है, इतना ही नहीं मैथन डैम के दुकानदारों से लेकर लेफ्ट बैंक आवासीय क्षेत्र में पेय जल की भारी किल्लत है। प्रबंधन की ओर से क्षेत्र में पूर्ण रूप से यह कि साफ सफाई बंद कर दी गई है, अलबत्ता जहाँ तहाँ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उक्त बातें सोमवार को देंदुआ आंचलिक तृणमूल कॉंग्रेस नेता ने सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह से कही, जहाँ उन्होंने कहाँ की लेफ्ट बैंक स्थित डीवीसी हाई स्कूल में बांग्ला प्लस टू की पढ़ाई और क्लास दोनों बंद कर दी गयी है इसके लिए स्कूल प्रबंधन को ज्ञापन भी दिया जा चुका है, किन्तु आज तक कोई पहल नहीं कि गई।

दूसरी ओर मैथन डैम से लेकर हाईडल पावर स्टेशन तक प्रबंधन की ओर से सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जबकि लेफ्ट बैंक से लेकर कल्याणेश्वरी मंदिर तक सड़क मरम्मत वर्षों से अधर में है। पूरे प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद ब्लॉक महासचिव भोला सिंह समेत भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने डैम पहुँचकर सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। एवं तत्काल पूरे प्रकरण की जानकारी बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय को दी गई। मामले को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव ने कहा कि मैथन परियोजना का हार्ट हाईडल पावर प्रोजेक्ट और कल्याणेश्वरी सब स्टेशन बंगाल में स्थित है। फिर भी इस क्षेत्र के साथ प्रबंधन सौतेला व्यवहार कर रही है। स्थानीय तृणमूल नेता द्वारा प्रबंधन को जानकारी और सूचना दे दी गईं है।

विधायक के निर्देश पर जल्द ही पूरे प्रबंधन का आंदोलन के माध्यम से चक्का जाम कर दिया जाएगा जिसका जिम्मेवार डीवीसी प्रबंधन होगा अन्यथा प्रबंधन अपनी दोहरी मानसिकता को बदलें। तृणमूल नेता मनोज तिवारी ने कहा कल्याणेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र से करोड़ों रुपए बिजली बेच कर डीवीसी को आमदनी होती है, पहले एसआईपी(सीएसआर) के माध्यम से इन क्षेत्रों में विकास कार्य किया जाता था। किंतु अब यहाँ अंधेर नगरी और चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

उन्होंने कहाँ लेफ्ट बैंक से कल्याणेश्वरी को जोड़ने वाली एक मात्र ब्रिज(पूल) की जर्जर हालत हो गयी है, यहाँ कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। मौके पर तृणमूल नेता मोबिन खान, रामचंद्र साव, संतोष गौड़ा समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: नवम्बर 8th, 2021 by Guljar Khan