Site icon Monday Morning News Network

दुधिया रौशनी से जगमगा गए इस शाहर के रास्ते : युद्धस्तर पर विकास का दावा

एलईडी से जगमगाता क्षेत्र (फोटो :कौशिक मुखर्जी)

तृणमूल पार्टी सिर्फ विकास के लिए ही जानी जाती है : तापस बनर्जी

सालानपुर -फ़िलहाल कोई चुनाव नहीं और ना ही जनता से वोट मांगने आया हूँ, पश्चिम बंगाल के माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास की आंधी को घर-घर पहुँचाने आया हूँ. शनिवार की देर संध्या रूपनारायणपुर अरविन्द नगर स्थित सभा को संबोधित करते हुए आसनसोल दुर्गापुर डेपलोप्मेंट ऑथोरिटी (अड्डा) के चेयरमैन तापस बनर्जी यहाँ 1 करोड़ 95 लाख की लागत से लगाये गए स्ट्रीट लाइट उद्घाटन करने पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने कहा पहले जिन गाँवों में जाने के लिए सड़क तक नहीं थी आज उन गाँवों की सड़कों पर अत्याधुनिक एलइडी स्ट्रीट लाइट जल रही है, विरोधी दल चुनाव से पहले कहते थे, तृणमूल वोट के लिए विकास कार्य का दिखावा कर रही है, किन्तु अभी कोई चुनाव नहीं है, अलबत्ता तृणमूल पार्टी सिर्फ विकास के लिए ही जानी जाती है, सांप्रदायिक पार्टियों को जनता पहचान चुकी है, उनका विकास से कोई लेना देना नहीं है| उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बर्धमान जिले में युद्धस्तर पर विकास कार्य जारी है, साथ ही गाँव से लेकर शहर तक स्ट्रीट लाइट और हाईमास्क लाइट लगायी जा रही है|

रूपनारायणपुर को दुल्हन की तरह सजाना मेरा सपना

स्ट्रीट लाईट का उद्घाटन करते हुए अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एवं अन्य नेता एवं अधिकारीगण (फोटो: कौशिक मुखर्जी)

बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि इस विधानसभा में इकलौता भव्य शहर रूपनारायणपुर है, जिसे दुल्हन की तरह सजाना मेरा सपना है| रूपनारायणपुर के स्थानीय तथा ग्रामीण से लेकर व्यवसायिक वर्ग इस कार्य से बहुत ही प्रसन्न है, जो आज पूरा हो रहा है, अरबिंद नगर-सर्कुलर रोड तक 40 एलइडी स्ट्रीट लाइट, अल्लाडीह से कालिपाथर मदर टरेसा तक 87 एलइडी स्ट्रीट लाइट, कुसुमकनाली मोड़ से कल्याणग्राम तक 108 एलइडी स्ट्रीट लाइट, डाबरमोड़ से आचडा तक 106 एलइडी स्ट्रीट लाइट, मॉलबोहल से नया बस्ती आचडा तक 52 एलइडी स्ट्रीट लाइट, पिठाक्यारी एम् जी फैक्ट्री से पिठाक्यारी उप सवास्थ्य केंद्र तथा आदिवासी पाड़ा तक 76 एलइडी स्ट्रीट लाइट, लगायी गयी है,आज कुल 470 एलइडी स्ट्रीट लाइट, समेत एक हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि जल्द ही रूपनारायणपुर में हाई ड्रेन बनायीं जाएगी जो कि स्थानीय लोगों की मांग है| उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में दुर्गापुर-आसनसोल की तरह ही यहाँ की फिजा होगी, मौके पर सलानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तपन सरकार, पंचायत समिति सभापति श्यामल मजुमदार,एसीपी (वेस्ट) सुबीर कुमार चौधरी, सलानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान. रूपनारायणपुर फांड़ी इंचार्ज सिकंदर आलम, तृणमूल महिला सभा नेत्री जमुना समादर, अपर्णा रॉय,असीम घोष,तपोस चौधरी, रानू रॉय, रुमेली दास, सुलेखा दास,समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे|

दुधिया रौशनी में नहाई हुयी गली(फोटो : कौशिक मुखर्जी)

 

Last updated: जून 10th, 2018 by Guljar Khan