Site icon Monday Morning News Network

“ईमानदारी -एक जीवन शैली ” विषय पर चिरेका में संगोष्ठी का आयोजन

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2019 तक आयोजित होने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत 01 नवम्बर 2019 को “ईमानदारी -एक जीवन शैली ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

चित्तरंजन क्लब में आयोजित संगोष्ठी का विधिवत शुभारंभ प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, चिरेका ;श्री विजयंत उपाध्याय, डिप्टी डायरेक्टर एंड साइंटिस्ट -डी/सी.एफ. एस. एल, कोलकाता, संजय सिंह, डी.एस.पी, सी बी आई , कोलकाता; स्वामी दिब्यनिस्थाननन्द जी महाराज , रामकृष्ण मिशन , आसनसोल और आर यादव, मुख्य सतर्कता अधिकारी ,चिरेका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

चिरेका सांस्कृतिक संगठन के नाटक संस्था के सदस्यों द्वारा एक नाटक का भी मंचन किया गया।

आर यादव, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जुटता के साथ अभियान चलाकर संघर्ष की जरूरत पर बल दिया. श्रीराम प्रकाश , प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता सहित उपस्थित अन्य वरीय अधिकारयों ने भी “ईमानदारी -एक जीवन शैली” विषय पर अपने अपने विचार रखे . इस अवसर पर एक रंगीन स्मारिका “ किरण 2019 ” का भी विमोचन महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियोंं द्वारा किया गया किया गया।

एम् के चटर्जी , उप. मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया .

महाप्रबंधक चिरेका ने अपने वक्तव्य में चिरेका के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ईमानदार जीवन शैली के महत्त्व की जानकारी देते हुए कहा कि यह आसान जीवन शैली की प्रथम सीढ़ी है। प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को संबंधित जानकारी भी दी गयी।

चिरेका के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों, वरीय अधिकारीगण के साथ-साथ स्टाफ कौंसिल के सदस्यगण भी उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 1st, 2019 by kajal Mitra