लोयाबाद। दुकान और मकान छोड़िए अब तो भगवान का मंदिर भी सुरक्षित नहीं है। मामला बांसजोड़ा शिव मंदिर का है। जहाँ चैत्र नवरात्र में की गई कलश स्थापना को ही चोर उठा ले गया। साथ ही पूजा सामग्री कांसा व पीतल का बर्तन के साथ तीन दरी पर भी हाथ साफ कर दिया। भक्तों द्वारा मंगलवार को ही मंदिर में कलश स्थापित की गई थी। चोर रात में कब ले गया किसी को पता नहीं है। मंदिर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद से गाँव के लोग आक्रोशित है।पुलिस घटना से अंजान है। गाँव के लोगों ने कहा कि ये चोरी के नाम पर आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। ये बर्दाश्त के काबिल नहीं है।पुलिस अपराधियों को बेनकाब करे।
थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि बांसजोड़ा दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
Last updated: अप्रैल 14th, 2021 by